आगरा जीआरपी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 470 गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 94 लाख रुपए बताई गई है।ये मोबाइल ट्रेन और स्टेशन पर चोरी या गुम हुए थे। जीआरपी ने बरामद मोबाइलों को मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया। मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मोबाइल पाकर खुशी दिखी और उन्होंने जीआरपी का धन्यवाद दिया।जीआरपी के अधिकारियों ने कहा कि वे लोगों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और चोरी या गुम हुए सामान को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
इस कामयाबी से जीआरपी की विश्वसनीयता और कार्यशैली को और भी मजबूती मिली है। लोगों ने जीआरपी की सराहना और उनके काम की प्रशंसा भी की है।