आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक डिलीवरी बॉय ने अपनी ही कंपनी के साथ बड़ा धोखा किया। उसने पहले कंपनी में काम सीखने के लिए ट्रेनिंग ली और फिर महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की चोरी कर फरार हो गया।
आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी शिवम ने बेहद शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। डिलीवरी बॉय शिवम ने कंपनी से 5.40 लाख रुपए के 22 महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स गायब कर दिए।शिवम ने नई सिम खरीदी।फर्जी ऑर्डर बुक किए।आइटम्स डिलीवर करने के बजाय उन्हें बदल दिया।फिर ऑर्डर कैंसिल कर दिया।कंपनी के प्रतिनिधि आर के शर्मा के मुताबिक, शिवम ने ट्रेनिंग के बाद 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच डिलीवरी के लिए 22 महंगे गैजेट्स लिए। लेकिन उसने किसी भी कस्टमर तक सामान नहीं पहुंचाया।आर के शर्मा, कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि
शिवम ने बड़ी चालाकी से खुद ही ऑर्डर बुक किए। महंगे सामान निकालकर उनकी जगह नकली सामान जमा कर दिए। हमें तब शक हुआ जब टीम लीडर ने जांच की।कंपनी की जांच में पता चला कि शिवम ने नई सिम लेकर फर्जी ऑर्डर किए और डिलीवरी के दौरान महंगे आइटम्स को बदल दिया। इसके बाद उसने अपने नंबर से ऑर्डर कैंसिल कर दिए।तो ये था आगरा का अनोखा चोरी का मामला, जहां एक डिलीवरी बॉय ने अपनी ही कंपनी को चूना लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। देखना होगा कि आरोपी कब तक कानून के शिकंजे में आता है।