उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र की गिरफ्तारी न हो पाने से पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है। महाजन समाज के लोग कह रहे हैं कि जो पुलिस आरोपी दिव्यांश चौधरी को नहीं पकड़ पा रही है। वह शातिर बदमाशों को कैसे पड़ती होगी। वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि पुलिस लगातार कागजी कार्रवाई कर सिर्फ और सिर्फ इस मामले को खींचने का प्रयास कर रही है और आरोपी को राहत पहुंचा रही है।
हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। और उसके खिलाफ कुर्की वारंट की भी कर्रावाई की जा रही है। लेकिन आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न हो पाने से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।दरअसल 15 अप्रैल को ऋषि मार्ग थाना शाहगंज इलाके में जूता कारोबारी विवेक महाजन अपनी बेटी के साथ खड़े थे तभी आरोपी दिव्यांश चौधरी ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसके बाद हंगामा हुआ और पुलिस ने पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वहीं तमाम संगठन इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कर्रावाई को सुस्त बता रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटो में दिख रहे शख्स को पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह बताया जा रहा है। उसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि एक तरफ तो पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह पौत्र दिव्यांश से अपना कोई भी नाता नहीं बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वह बचपन से ही अपने नाना और नानी के यहां रहता था। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज जाकर इस पूरे मामले को लेकर पैरोंकारी कर रहे हैं। यह फोटो भी प्रयागराज के बताए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर लगातार पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की बयान बाजी और कार्यशाली इस मामले को और पेचीदा बना रही है। हालांकि न्यूज़ नाउ स्वदेश वायरल हो रहे फोटोस की कोई पुष्टि नहीं करता है।
वहीं पीड़ित परिवार के समर्थन में जाट समाज का संघठन युवा अखिल भारतीय जाट महासभा भी उतर आया है। युवा अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश इंदौलिया ने भारतीय जनता पार्टी से अपील की है कि पंजाबी समाज के परिवार और उनकी बेटी के साथ हुई घटना के बाद पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए और उनके व उनके पौत्र के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा कि कब तक आरोपी दिव्यांश चौधरी को पुलिस गिरफ्तार कर पाती है