आगरा में यूथ महोत्सव 2025 पहले ही दिन हुआ फ्लॉप,ADA और आयोजक कंपनी की तैयारी पर उठे सवाल

बड़ी खबर आगरा से है, जहां यूथ महोत्सव 2025 का आगाज विवादों के साथ हुआ। ताजमहल के शहर में युवाओं के लिए बड़े दावों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का पहला ही दिन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। बदइंतजामी और खाली पड़ी कुर्सियों ने प्रशासन और आयोजकों की पोल खोल दी।

ये तस्वीरें हैं आगरा के एडीए सेल्फी पॉइंट पार्क की, जहां यूथ महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया गया था। मंच तैयार था, कुर्सियां लगी थीं, लेकिन दर्शक नदारद थे। बड़ी संख्या में खाली कुर्सियां और इक्का-दुक्का दर्शक इस आयोजन की कहानी खुद बयां कर रहे थे।

आयोजन की जिम्मेदारी राजा एडवर्टाइज कंपनी और WDF को दी गई थी। लेकिन कार्यक्रम के पहले ही दिन भीड़ जुटाने में ये कंपनियां पूरी तरह नाकाम रहीं।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंडल कमिश्नर रितु माहेश्वरी और एडीए वीसी एम. अरुणमौली शामिल हुईं थीं। लेकिन दोनों अधिकारियों ने कुछ ही मिनटों में प्रोग्राम छोड़ दिया।कार्यक्रम की शुरुआत के कुछ ही देर बाद मंडल कमिश्नर रितु माहेश्वरी और एडीए वीसी एम. अरुणमौली यहां से निकल गईं। दोनों अधिकारियों के चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी।

बड़ी-बड़ी घोषणाओं के साथ शुरू हुए इस यूथ महोत्सव का हाल अब “पहले दिन, पहले शो” जैसा हो गया है। एडीए और आयोजक कंपनी राजा एडवर्टाइज पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या महोत्सव को लेकर कोई ठोस प्लानिंग की गई थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *