IIT कानपुर की रिसर्च स्कॉलर से रेप का आरोप, ACP मोहसिन खान पर FIR दर्ज! पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ACP को लखनऊ हेडक्वार्टर अटैच किया गया

IIT की एक रिसर्च स्कॉलर ने कलेक्टरगंज के ACP मोहसिन खान पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि मोहसिन खान ने प्यार में फंसाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। जब ACP की शादीशुदा जिंदगी और अन्य सच सामने आए, तो पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। इस मामले की जांच के बाद ACP पर रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश हुए हैं।IIT कानपुर की एक रिसर्च स्कॉलर ने कलेक्टरगंज के ACP मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि मोहसिन खान IIT में साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे, जहां उनकी दोस्ती रिसर्च स्कॉलर से हुई। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी और फिर प्यार का झांसा देकर आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता को पता चला कि मोहसिन खान पहले से शादीशुदा हैं, तो उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी।पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर महिला DCP अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह ने IIT पहुंचकर दो घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की। जांच में पीड़िता के आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी ACP मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए गए।पुलिस कमिश्नर के आदेश पर DCP साउथ अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह ने IIT पहुंचकर पीड़िता और आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने ACP मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया। आरोपी ACP को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया है।आपको बता दें कि आरोपी मोहसिन खान 2013 बैच के PPS अफसर हैं। 1 जुलाई 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी। मोहसिन खान का घर लखनऊ में है। वह आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल सेवा दे चुके हैं और 12 दिसंबर 2023 से कानपुर में तैनात थे।मोहसिन खान अपनी आगरा तैनाती के दौरान भी काफी चर्चाओं में रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *