अभिनेत्री अदा शर्मा ने की आगरा में हाथियों के साथ मौज मस्ती

Featured Video Play Icon

रिपोर्ट :- सैय्यद शकील

बेज़ुबान जानवरों से बेहद लगाव रखने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री द केरला स्टोरी मूवी में एक्टिंग से अपना जलवा बिखेरने वाली अदा शर्मा आगरा पहुंची।यहां उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी और भालू संरक्षण केंद्र में खूब मौज मस्ती की। उन्होंने यहां यहां हो रहे सेमिनार में हाथी और भालुओं के संरक्षण के उद्देश्य से भाग लिया।अदा शर्मा ने भालू और हाथियों को लेकर होने वाली हर गतिविधि को बारीक से जाना। और उनके लिए खुद खाने का इंतजाम भी किया।

अदा शर्मा बेज़ुबान जानवरों से काफी मोहब्बत करती हैं। खासकर उन्हें हाथियों के साथ समय बिताना ज़्यादा पसंद है। आगरा आने से पहले वह 16 फरवरी और 26 मार्च को भी हाथियों के साथ मस्ती करती नज़र आई। उन्होंने हाथियों के साथ गुजारें पल के वीडियोस अपने इंस्टा अकाउंट पर भी अपलोड किये हैं। वीडियोस में देखा जा सकता है कि अदा शर्मा हाथियों के साथ मौज मस्ती करती हुईं नज़र आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *