केमिकल व्यापरी हत्या और लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट :- सैय्यद शकील 

आगरा की थाना हरिपर्वत पुलिस ने केमिकल व्यापारी के यहां हुई लूट और हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पूरी घटना में 6 लोग शामिल थे। जिनमें से एक आरोपी को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा आरोपी जो कि बाहर ऑटो में खड़ा होकर रैकी कर रहा था उसे भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस का कहना है आरोपी के पास से लूट की रकम में से 2000 हजार रूपये हिस्से में आये थे जिनमें से 1200 बरामद किए गए हैं। पुलिस दावा कर रही है कि इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बाईट :- आदित्य कुमार एसीपी हरिपर्वत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *