रिपोर्ट :- सैय्यद शकील
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया गया है। इस मेट्रो का उद्घाटन लोगों की सहूलियत के लिए किया गया है। लेकिन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पार्किंग को लेकर विवाद सामने आया है।
बताया जा रहा है कि थाना ताजगंज इलाके के मेट्रो स्टेशन पर कार पार्क करने के एवज में कार मालिक से ₹20 रूपये की जगह ₹50 रुपये वसूल किए गए और इसकी स्लिप भी दी गई। वहीं कार मालिक ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार के गुर्गों से जब पूछा गया कि शुल्क ₹20 है ₹50 की स्लिप क्यों दे रहे हैं या अवैध वसूली क्यों की जा रही है। तो इसके विरोध में पार्किंग पर तैनात गुर्गों द्वारा कार मालिक के साथ बदतमीजी की गई। इसके बाद कार मालिक ने थाना ताजगंज में लिखित शिकायत की है।
अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन और मेट्रो के अधिकारी इस अवैध वसूली पर कब तक लगाम लगा पाते हैं।