रिपोर्ट :- सैय्यद शकील
आगरा में गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश कर्दम के विरोध में उनका सगा भाई ही उतर आया है. दरअसल नामांकन के बाद जब सुरेश कर्दम अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय से बाहर निकल रहे थे तब ही वहां अचानक एक युवक आ गया ओर उसने अपने जेब से काला कपड़ा निकाल कर नारे लगाना शुरू कर दिया.युवक की हरकत देख हर कोई हैरान रह गया.सुरेश कर्दम के साथ चल रहे सपा के महानगर अध्यक्ष और सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके ज्ञानेंद्र गौतम ने इस बात का विरोध भी किया.लेकिन युवक लगातार सुरेश कर्दम मुर्दाबाद के नारे लगाता रहा.
विरोध कर रहे युवक ने खुद को बताया सुरेश कर्दम का सगा भाई
जो युवक जिला मुख्यालय पर गठबंधन प्रत्याशी सुरेश कर्दम का विरोध कर रहा था उसने खुद को सुरेश कर्दम का सगा भाई बताया है.युवक ने बताया कि सुरेश कर्दम गलत तरीके से सभी भाईयों की संपत्ति कब्ज़ा कर चुके हैं ओर लम्बे समय से उनके बीच संपत्ति विवाद चल रहा है.
गठबंधन प्रत्याशी ने किया युवक को पहचानने से इनकार
जो युवक सुरेश कर्दम मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था उसे देखकर अचानक हैरत में पड़ने वाले गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश कर्दम ने कैमरे के सामने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि ये पागल है.लेकिन उनके चेहरे पर साफ़ ज़ाहिर था कि वो युवक को भली भाति जानते हैं.