देश के सबसे ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी का मेल टूरिज्म विभाग के पास भेजा गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।CISF और ताज सुरक्षा पुलिस ताजमहल परिसर में जांच करते हुए।ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद आगरा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में धमकी दी गई है, जिसके बाद ताजमहल की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है। ताजमहल के अंदर CISF और ताज सुरक्षा पुलिस ने सघन जांच की है। वहीं मेल भेजनें वाले की भी तलाश की जा रही है।